मथुरा में दुकानदार पर लाठी-डंडे और सरिया से हमला, सीसीटीवी में कैद हुई हमले की पूरी वारदात 

मथुरा में दुकानदार पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले को लेकर पुलिस टीम पड़ताल में जुटी हुई है। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 20 2022, 05:19 PM
Share this Video

मथुरा जनपद में दुकानदार पर जानलेवा हमले का मामला सामने आय़ा है। यह पूरी घटना थाना सदर बाजार के औरंगाबाद से सामने आई। मामले के बाद पुलिस शिकायत दर्ज कर छानबीन में जुटी है। 

पुलिस की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि औरंगाबाद से दुकानदार पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। इस हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसके बाद मामले को लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। इस बीच यह विवाद की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो भी सामने आ रहा है। फिलहाल मामले में एक और जहां घायल का इलाज अस्पताल में जारी है वहीं दूसरी और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि दुकानदार पर हमला करने वाले आरोपियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। सीसीटीवी के जरिए उनकी पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। 

Related Video