अयोध्या में सीएम योगी ने रखी राममंदिर के गर्भगृह की पहली शिला, कहा- यह मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में गर्भगृह के निर्माण के लिए बुधवार को पहली शिला रखी। सीएम योगी ने कहा कि आज से शिलाओं के रखने का काम तेजी से शुरू हो जाएगा। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 01 2022, 11:07 AM
Share this Video

अयोध्या में 1 जून 2022 का दिन काफी ऐतिहासिक रहा। इस दिन मंदिर के गर्भगृह का निर्माण शुरू हो गया। सीएम योगी ने गर्भगृह के निर्माण के लिए पहली शिला रखी। सीएम योगी ने कहा कि कि पिछले 500 साल से देश के साधु-संत राम मंदिर आंदोलन को चला रहे थे, आज उन सभी लोगों के दिल को खुशी मिली होगी। आज गर्भगृह का पहला पत्थर रख दिया है, गोरक्षनाथ पीठ की तीन पीढ़ी इस मंदिर आंदोलन से जुड़ी हुई थी। आज से शिलाओं के रखने का काम तेजी से शुरू हो जाएगा। अब वह दिन दूर नहीं है जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में बनकर तैयार हो जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा। 

Related Video