कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा में भाजपा पर बरसे इमरान प्रतापगढ़ी, कहा- 'ममता ने BJP को हराया, इसलिए कर रहे विरोध'
कांग्रेस के स्टार प्रचारक व अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी बुधवार को देर शाम काशी पहुंचे। उन्होंने कैंट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा के लिए बजरडीहा क्षेत्र के देवपोखरी स्थित मारुति मैदान में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस दौरान इमरान ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यूपी में बिना कांग्रेस के समर्थन के सरकार नहीं बनेगी।
वाराणसी: कांग्रेस के स्टार प्रचारक व अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी बुधवार को देर शाम काशी पहुंचे। उन्होंने कैंट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा के लिए बजरडीहा क्षेत्र के देवपोखरी स्थित मारुति मैदान में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस दौरान इमरान ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यूपी में बिना कांग्रेस के समर्थन के सरकार नहीं बनेगी।
ममता ने हरा दिया है, इसलिए विरोध कर रहे हैं- इमरान प्रतापगढ़ी
इमरान प्रतापगढ़ी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का काशी में विरोध होने के सवाल पर कहा कि यह गलत है। इस लोकतांत्रिक देश में किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री को किसी भी प्रदेश में जाने की अनुमति है। ममता ने हरा दिया है, इसलिए विरोध कर रहे हैं। जो हरा देगा, उसका विरोध करेंगे, ये लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं है।
बीजेपी हार के डर के बौखला गई है- इमरान प्रतापगढ़ी
गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बीजेपी पहले से डरी हुई है। अमित शाह की भाषा सुन रहे हैं। वे 12वीं के बाद इंटर करवा रहे हैं। यह जो भाषा में लड़खड़ाहट है, वह बता रही है कि बीजेपी हार के डर से बौखला गई है।