कानपुर रैली में PM मोदी को सुनने पहुंची भारी भीड़, 'हर हर मोदी' के नारों से गूंजा पूरा मैदान
यूपी चुनाव के बीच पीएम मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताया और विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम जिस क्षेत्र में रैली कर रहे हैं वहां तीसरे चरण में चुनाव होना है। रैली को कई जगहों पर वर्चुअल माध्यम से भी लोगों के द्वारा सुना जा रहा है
कानपुर देहात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी चुनाव के लिए रैली को संबोधित करने कानपुर देहात पहुंचे। इस दौरान खासा संख्या में लोगों की भीड़ वहां पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंची।
पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इतने दिनों से चुनाव अभियान में लगे होने के बावजूद आपकी ऊर्जा और उत्साह बढ़ रहा है। दिसंबर माह में कानपुर में मेट्रो का लोकार्पण करने के लिए मैं(पीएम मोदी) आया था। उस दौरान भी हजारों लोग आशीर्वाद देने के लिए आए थे। कानपुर, कानपुर देहात की पावन धरती में गुरू परंपरा से लेकर आजादी तक हर प्रकार का जीवन में एक ललक, एक जोश नजर आता है। आज जालौन के भी लोग वर्चुअली जुड़े हुए हैं। हाथ से बने रंग बिरंगे कागजों के लिए प्रसिद्ध जालौन की धरती को भी मेरा प्रणाम है। पीएम ने कहा कि जब भी मैं राष्ट्रपति जी से मिलने जाता हूं तो वह कानपुर देहात की कई बाते बताते हैं। आपके लिए उनके दिल में जो प्यार है वह बातों से आसानी से समझ में आता है।
पीएम ने खुद को बताया कानपुर का आभारी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं कानपुर देहात का एक और वजह से बहुत आभारी हूं। कानपुर देहात ने अपने सपूत को देश के सर्वोच्च पद पर भेजा है। मैं जब भी राष्ट्रपति जी से मिलने जाता हूं, तो वो मुझसे आप लोगों के बारे में बात करते हैं। आज उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण, उत्तराखंड और गोवा में मतदान हो रहा है। मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर फर्स्ट टाइम वोटर्स से आग्रह करता हूँ कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने के लिए निकलें।