द कश्मीर फाइल्स के समर्थन के सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठन, बाइक रैली निकालकर कपिल शर्मा के बहिष्कार का किया ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। लोग इस फिल्म के लिए लेखक-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में 1990 के दशक की कश्मीर घाटी को दिखाया गया है। यह कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों के जुल्म की कहानी कहती है।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। लोग इस फिल्म के लिए लेखक-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में 1990 के दशक की कश्मीर घाटी को दिखाया गया है। यह कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों के जुल्म की कहानी कहती है।
तो वहीं इसी को लेकर आज उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए और दी कश्मीरी फाइल्स फिल्म के समर्थन में बाइक रैली निकालते हुए वेब मॉल पहुंचकर जमकर नारेबाजी की विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कपिल शर्मा जैसे लोगों के बहिष्कार का ऐलान भी किया तो वही हिंदू संगठन से जुड़ी महिला विंग की कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में खड़ा होकर रैली निकालते हुए मॉल में पहुंच गए।
भारत माता की जय और वीर बजरंगी जैसे नारों से काफी देर तक मॉल परिसर मैं नारेबाजी की तो वहीं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का भी कहना है द कश्मीरी फाइल्स पिक्चर को देखने के लिए आज सभी हिंदू संगठन भारी संख्या में खड़ा होकर मॉल पहुंचा है आदि।