वाराणसी में आमिर खान के विरोध में उतरे हिंदू संगठन, फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बहिष्कार की उठी मांग 

वाराणसी में हिंदू संगठनों के द्वारा अभिनेता आमिर खान का विरोध किया गया। यह विरोध उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर था। इस फिल्म के बहिष्कार को लेकर भी वहां पर मांग की गई। 

Asianet News Hindi | Updated : Aug 11 2022, 01:30 PM
Share this Video

वाराणसी में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के विरोध की तस्वीरें सामने आई। यहां हिंदूवादी संगठन के लोगों द्वारा मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। दर्जनों की संख्या में सनातन रक्षक सेना के कार्यकर्ता मॉल के बाहर पहुंचते हैं और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने आमिर खान का पुतला दहन करने की भी कोशिश की लेकिन प्रशासन ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।

विरोध कर रहे हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आमिर खान के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि आमिर खान हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हैं, यही कारण है कि उनके फिल्मों का हम बायकाट करने का ऐलान कर रहे हैं और उनके फिल्मों का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का सोशल मीडिया पर भी खासा विरोध देखा जा रहा है यह विरोध अब सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से बाहर निकल कर सड़कों पर देखने को मिलने लगा ।

Related Video