निर्जला एकादशी पर हिन्दू जागरण मंच ने की अनोखी पहल, शहर के मोचियों को दिए मिट्टी के घड़े

यूपी के उन्नाव जिले में निर्जला एकादशी पर हिंदू जागरण मंच ने शहर के मोचियों को मिट्टी के घड़े और खाद्य सामाग्री बांटी है। इसको लेकर हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ अभियान चलाया। उनका कहना है कि दान हिंदुओ के बीच सामाजिक समरसता को बढ़ाने का काम करता है।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 11 2022, 04:47 PM
Share this Video

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में निर्जला एकादशी पर हिन्दू जागरण मंच ने अनोखी पहल की है। हिंन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी का सामाजिक समरसता का अनूठा प्रयास करते हुए शहर के मोचियों को मिट्टी के घड़े और खाद्य सामग्री बांटी है। आपको बता दें की ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी जिसे भीमसेनी एकादशी या निर्जला एकादशी का अपना अलग ही महत्व है। इस दिन के दान का विशेष महत्व होता है। वहीं हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री और प्रभारी विमल द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं के साथ अनूठा अभियान चलाया । जहां उन्होंने पेड़ के नीचे, दीवारों के पास दुकान लगाए बैठे मोचियों को मिट्टी के घड़े, खाद्य सामग्री बांटी है। हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने कहा की सनातन धर्म में दान का बड़ा महत्व है, हिन्दू समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति भी गर्व कर सके। हिंदू सनातन धर्म में सभी जातियां समाज का स्तंभ है इस रूप में हिंदू जागरण मंच अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लोगों को दान किया। भीषण गर्मी को देखते हुए घड़े और अन्य सामाग्रियों का दान किया गया। शहर के दर्जन भर से अधिक मोची परिवारों को दान दिया गया है। भीमसेन एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। आइए जानते है हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री ने क्या कुछ कहा।  

Related Video