कैबिनेट मंत्री नीलकंठ तिवारी और पुलिसकर्मियों में हुई नोकझोंक, समर्थकों के साथ पोलिंग बूथ में जा रहे थे मंत्री

यूपी चुनाव में सातवें चरण का मतदान जारी है। इस बीच वाराणसी में मंत्री नीलकंठ तिवारी और पुलिस के बीच नोकझोंक का मामला सामने आया। यह पूरा विवाद पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें रोके जाने के बाद सामने आया था। लेकिन गनीमत रही की थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया। 
 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 07 2022, 02:42 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: यूपी चुनाव के सातवें चरण में वाराणसी की 9 सीटों समेत 54 सीट पर मतदान सुबह से ही जारी है। इस दौरान बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान कोनिया प्राथमिक विद्यालय पर बनाए गए पोलिंग बूथ पर मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक हुई।

नीलकंठ तिवारी अपने समर्थकों के साथ बूथ पर जा रहे थे। इसी बीच उनकी और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक हो गई। नीलकंठ तिवारी जिस दौरान समर्थकों के साथ बूथ की ओर जा रहे थे तो उन्हें पुलिसकर्मियों की ओर से रोका गया। जिसके बाद नीलकंठ तिवारी नाराज हो गए। वहीं जब बाहरी फोर्स के द्वारा उन्हें पहचानने से इंकार किया गया तो वह और भी नाराज हो गए। जिसके बाद बहस और विवाद सामने आया। लेकिन गनीमत रही की थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया। आपको बता दें कि वाराणसी जिले में 30 लाख 80  हजार 840 मतदाता हैं। 8 विधानसभा में सर्वाधिक 11-11 प्रत्याशी अजगरा और वाराणसी दक्षिण विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। वहीं पिंडरा और शिवपुर विधानसभा से सबसे कम 6-6 प्रत्याशी मैदान में हैं। फिलहाल सभी जगहों पर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लोग लंबी लाइन लगाए हुए हैं। 

इन 9 जिलों में हो रहा है मतदान 
सातवें चरण में 9 जिलों में मतदान हो रहा है। जिसमें वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, गाजीपुर शामिल हैं। 

Related Video