हरदोई: कोयले से लदी मालगाड़ी में अचानक निकलने लगा धुआं, RPF दारोगा की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा 

यूपी के हरदोई में कोयला लदी मालगाड़ी से धुआं निकलने का मामला सामने आया। आनन-फानन में आरपीएफ दारोगा के द्वारा इस मामले की सूचना दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 21 2022, 03:13 PM
Share this Video

सुल्तानपुर से होकर हरदोई पहुंची कोयला लदी मालगाड़ी के एक डिब्बे से धुआं निकलने की सूचना से हड़कंप मच गया। हरदोई के प्लेटफार्म नंबर दो पर कोयला लड़ी खड़ी मालगाड़ी से धुआं निकलते देख गश्त पर मौजूद आरपीएफ के उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने आनन फानन में इसकी सूचना दी। उपनिरीक्षक ने बताया कि स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के 19वें डिब्बे से धुआं निकल रहा है। वहीं मामले को लेकर स्टेशन अधीक्षक राजीव आर्या द्वारा दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची दमकल ने मालगाड़ी के डिब्बे से निकल रहे धुंए पर काबू पाया। इस दौरान रेल प्रशासन द्वारा लगभग 30 मिनट का मेगा ब्लॉक भी लिया गया। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार का रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ।

स्टेशन अधीक्षक राजीव आर्य ने बताया कि झारखंड के पाकुर रेलवे स्टेशन से कोयला लेकर पंजाब के रोहपड रेलवे स्टेशन जा रही मालगाड़ी हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर आकर खड़ी हुई थी। स्टेशन पर गश्त कर रहे आरपीएफ के उपनिरीक्षक संजीव कुमार द्वारा माल गाड़ी के 19 वी बोगी से धुआं निकलने की जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पहुँची दमकल विभाग की गाड़ी ने 10 बजकर 55 मिनट पर 15073 अप त्रिवेणी एक्सप्रेस के हरदोई से जाने के बाद 11 बजे कोयला लदी मालगाड़ी की बोगी से निकल रहे धुंए पर काबू पाने का कार्य शुरू किया गया। लगभग 15 मिनट बाद बोगी से निकल रहे धुंए पर काबू पा लिया गया। 
 

Related Video