मक्खियों की वजह से टूट रहे रिश्ते, धरने पर बैठे ग्रामीण, SDM ने नहीं सुनी समस्या 

हरदोई में मक्खियों की वजह से लगातार ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का आऱोप हैं कि मक्खियों की वजह से उनके रिश्ते टूट रहे हैं। जिन लोगों की शादियां हो चुकी हैं उनकी पत्नियां भी मायके जा रही हैं। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 08 2022, 11:34 AM
Share this Video

हरदोई: बेनीगंज इलाके में पोल्ट्री फार्म में मक्खियों की परेशानी की बात कहते हुए ग्रामीणों का धरना बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। उनका कहना है कि मक्खियों के कारण रिश्ते बनने से पहले ही टूट रहे हैं, और जिन युवाओं की शादी हो गई थी उनकी पत्नियां मायके जा रही है। 14 दिन बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार ग्रामीणों की समस्या तक पूछने नहीं गए।
ग्रामीणों का कहना है कि हर समय मक्खियां परेशान करती रहती है। खाना बनाने से लेकर खाने तक पर हर समय मक्खियों का आतंक रहता है। इससे बीमारियां भी फैल रही है और बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बीमार रहते हैं। बढ़ईयनपुरवा के शारदा, अनुज सहित दस लोगों की पत्नियां अपने मायके चली गई हैं। मक्खियों के कारण बेटियों की शादी नहीं हो पा रही है, जो भी लड़के वाले देखने के लिए आते हैं तो मक्खियों का झुंड मिठाई आदि खाने की वस्तुओं पर बैठ जाती है। इससे लड़के वाले शादी से इन्कार कर चले जाते हैं। जब मक्खियों की समस्या से निजात नहीं मिला तो गांव के लोग धरने पर बैठ गए। 14 दिनों से लगातार गांव के लोग धरने पर बैठे हुए हैं। एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने बुधवार को पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण किया और 15 मिनट में ही वापस लौट गई। एसडीएम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या को नहीं सुना, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। हालांकि एसडीएम ने कहा कि स्थलीय जांच की जा चुकी है, अब इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी। इसके संबंध में जो भी निर्देश मिलेंगे उनका पालन कराया जायेगा।

Related Video