एसपी ने पुलिस की बाइक को किया रवाना, उसके तुरंत बाद हुआ ऐसा हाल, वीडियो वायरल 

यूपी के हरदोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस को मिली निगरानी दस्ता बाइक को दो पुलिसकर्मी घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 13 2022, 01:20 PM
Share this Video

हरदोई: एसपी राजेश द्विवेदी ने थाना स्तर पर निगरानी दस्ता को रवाना किया है। जिसमें सभी 25 थानों पर 50 पुलिसकर्मियों को भेजा है। जनवरी में एसपी ने निगरानी दस्ता का गठन किया था, जिसे हिस्ट्रीशीटर पर नजर रखने के लिए लगाया गया था। एसपी के हरी झंडी दिखाने से पहले एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसमें दो पुलिसकर्मी निगरानी दस्ते की बाइक खींचते नजर आ रहे है। जिससे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए रवाना किए गए निगरानी दस्ते पर सवाल उठ रहा है।

एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिस कार्यालय से थाना स्तर पर निगरानी दस्ते को रवाना किया है। जिससे पहले निगरानी दस्ते की बाइक पैदल खींचने का वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद सवाल खड़ा हुआ की आखिर किस तरह से अपराधियों पर अंकुश लगाने का कार्य किया जाएगा। एसपी ने बताया हिस्ट्रीशीटरो पर निगाह रखने के लिए जनवरी में इसका गठन किया गया था। लेकिन अब इसमें परिवर्तन करते हुए सभी अपराधियों पर नजर रखने का खाका तैयार किया गया है। जिसमें हर थाने पर दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वह रजिस्टर पर अपराधियों का ब्यौरा चढ़ाकर उन पर नजर बनाएंगे। लेकिन पैदल बाइक खींचने का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में चर्चा आम है। 

Related Video