दूध प्लांट पर काम करने गए मजदूर की दर्दनाक मौत, गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम 

यूपी के हरदोई में दूध प्लांट पर काम करने गए मजदूर की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया। इस मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। 

Asianet News Hindi | Updated : Nov 30 2022, 05:08 PM
Share this Video

हरदोई: कटरा विल्हौर हाईवे पर सहिजना गांव के पास स्थित  दूध प्लांट पर कंटेनर से दबकर एक युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। सीओ व पुलिस ने समझाबुझाकर परिजनों को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

आपको बताते चलें कि लोनार थाना क्षेत्र के दुलारपुर  गांव निवासी योगेश कुमार पुत्र भारत राठौर सहिजना स्थित दूध प्लांट पर मजदूरी करके अपने  परिवार का पालन पोषण  करता था। बुधवार की सुबह योगेश प्लांट पर पहुंचकर आग ताप रहा था। उसी समय प्लांट में खड़े एक दूध टैंकर को चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उसके ऊपर चढ़ा दिया। अचानक टैंकर से दबकर उसकी मुकर पर ही  मौत हो गई।घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मजदूर के घर फोन पर सूचना दी।

Related Video