दबंगों ने नशेड़ी मजदूर की बेरहमी से पीटकर की हत्या, डंडे से हमला कर आरोपियों ने इस तरह से घोंटा गला

यूपी के जिले हरदोई में दबंगों ने एक नशेड़ी मजदूर को बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसको डंडे से मारकर मजदूर का गला रस्सी से घोंटा और डंडे से सिर पर हमला भी किया। नशे की लत के चलते परिवार वालों ने उसे छोड़ दिया था।

Asianet News Hindi | Updated : Aug 10 2022, 12:16 PM
Share this Video

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई के कोतवाली माधौंगज क्षेत्र में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह गांव के बाहर एक गली में उसका शव पड़ा मिला। मजदूर की गर्दन पर रस्सी के निशान थे और पास में ही एक डंडा पड़ा मिला, जिसमें खून लगा था। घरवालों ने किसी पर कोई आरोप तो नहीं लगाया, लेकिन वह नशे का आदी था। ऐसा माना जा रहा है कि नशे में ही किसी से विवाद हो गया और उसकी हत्या कर दी गई। शहर के माधौगंज क्षेत्र के लखनपुर निवासी अनंतू (25 वर्ष) मजदूरी करता था। उसके भाई मनोज ने बताया कि कुछ वर्ष पहले वह बिहार से एक महिला से शादी करके लाया था। नशे का आदी होने के कारण महिला भी उसे छोड़कर चली गई। नशे की लत को लेकर घरवालों ने अनंतू से संपर्क छोड़ दिया था। ज्यादातर वह नशे में रहता। पिता मनीराम दो दिन पहले बघौली क्षेत्र के भिलावा स्थित बहन के घर गए थे। अनंतू गांव में ही था लेकिन मंगलवार की सुबह गांव के उत्तर एक गली में उसका शव पड़ा मिला। हालांकि गांव वालों का कहना है कि हो सकता है कि अनंतू किसी के घर में चला गया हो और वहीं पर उसकी हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होने के बाद थाना पुलिस के साथ ही एसपी राजेश द्विवेदी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि सभी बिंदुओं की जांच हो रही है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा।

Related Video