हरदोई: जेसीबी और स्कूल वैन में हुई टक्कर, 8 बच्चों समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल 

यूपी के हरदोई में जेसीबी और स्कूल वैन के बीच टक्कर का मामला सामने आया है। इस हादसे में 8 बच्चों समेत 9 लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 20 2022, 05:32 PM
Share this Video

हरदोई: लोनार कोतवाली क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी वैन और जेसीबी में टक्कर हो गई, जिसमें 8 छात्र सहित एक ड्राइवर घायल हो गए। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए पुलिस ने बावन सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 6 को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि ड्राइवर सहित 3 बच्चों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी बच्चे नारायण पब्लिक स्कूल के छात्र थे। घने कोहरे की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है। मौके पर पहुंची एसडीएम सदर मामले के जांच में जुटी है। 

लोनार कोतवाली क्षेत्र के तेजा फार्म के पास घने कोहरे का कह देखने को मिला है जिसमें स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन जेसीबी में टकरा गई। जिससे सवायजपुर, सिलवानी और नकटौरा के 8 बच्चों सहित ड्राइवर घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां 6 बच्चों रचित, अनन्या, ऋतिका, प्रीति, आनंद, वर्षा को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। वही ड्राइवर प्रवीण सहित दो बच्चे ज्योति और अनुभव को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां उनका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। जिस पूरे मामले में एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला जांच करने मौके पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने बताया कि मार्ग बनने का कार्य चल रहा था। जिसमें सामने आ रही वैन की खड़ी जेसीबी में कोहरे की वजह से टक्कर हुई है। जिससे बच्चे और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुए है। 6 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जबकि ड्राइवर प्रवीण सहित दो बच्चों ज्योति और अनुभव का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। 

Related Video