ग्राम प्रधान ने बच्चे के जन्मदिन पर पुलिसकर्मियों के सामने कराया बार-बालाओं का डांस, वीडियो हुआ वायरल

कानपुर में महाराजपुर इलाके के नारायणपुर गांव में रविवार को ग्राम प्रधान के यहां जन्मदिन की रंगारंग पार्टी थी। इस पार्टी में बार बालाओं का डांस भी रखा गया था। प्रधान ने दावत में सुनहला इलाके के चौकी इंचार्ज पवन दुबे को भी आमंत्रित किया था। रात को जब बार बालाओं का डांस शुरू हुआ तो चौकी इंचार्ज भी मस्ती करने लगे।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 15 2022, 02:06 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: कानपुर में एक दारोगा के सामने बार बालाओं का ठुमका लगाना दारोगा पर ही भारी पड़ गया। 'दारोगाजी चोरी हो गई' गाने पर चौकी इंचार्ज पवन दुबे के सामने बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल हो गया। बार बालाओं के साथ पवन दुबे का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो कानपुर पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया। दरअसल, कानपुर में महाराजपुर इलाके के नारायणपुर गांव में रविवार को ग्राम प्रधान के यहां जन्मदिन की रंगारंग पार्टी थी। इस पार्टी में बार बालाओं का डांस भी रखा गया था। प्रधान ने दावत में सुनहला इलाके के चौकी इंचार्ज पवन दुबे को भी आमंत्रित किया था। रात को जब बार बालाओं का डांस शुरू हुआ तो चौकी इंचार्ज भी मस्ती करने लगे।

इसी दौरान बार बलाएं डांस करते हुए दारोगा पवन दुबे के सामने पहुंच गई। 'दरोगाजी चोरी हो गई' गाने पर बार बालाओं ने दारोगा पवन दुबे के सामने ठुमके लगाने शुरू कर दिया। एक साथ चार-चार बार बालाओं से घिरे दारोगा पवन दुबे ने हाथ जोड़कर उनसे तो मुक्ति पा ली लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कप्तान अजित सिन्हा ने 'दरोगाजी चोरी हो गई' पर बार बालाओं का लुफ्त उठाने वाले चौकी इंचार्ज पवन दुबे को सोमवार रात दस बजे लाइन हाजिर कर दिया। एसपी अजित सिन्हा का कहना है कि वायरल वीडियो में दरोगा को प्रथम दृष्टया सर्विस नियमावली का उल्लंघन करते हुए पाया गया।

एसपी अजित सिन्हा ने कहा कि चौकी इंचार्ज पवन दुबे को लाइन हाजिर कर दिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि पवन दुबे वर्दी पहनकर बार बालाओं का डांस देख रहे थे। इस वजह से उन पर सर्विस नियमावली का उल्लंघन माना जा रहा है।

Related Video