सिख समाज के लोगों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, कहा- रोजाना एक लड़की का धर्म परिवर्तन के बाद कराया जा रहा निकाह

गोरखपुर में पाकिस्तान के खिलाफ सिख समाज के लोगों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिली। इस दौरान वहां एकजुट होकर पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया। कहा गया कि रोजाना बच्चियों का धर्म परिवर्तन के बाद जबरन निकाह कराया जा रहा है। 

| Updated : Aug 23 2022, 03:53 PM
Share this Video

पाकिस्तान के अंदर आए दिन सिख, सिंधी, हिंदू परिवारों पर पाकिस्तान के मुसलमानों द्वारा ज़ुल्म की खबरें सुनाई देती रही हैं। रोजाना पाकिस्तान में एक सिख लड़की के अपहरण के बाद जबरन उसका मुस्लिम से निकाह कराकर धर्म परिवर्तन का जुल्म किया जा रहा है। पाकिस्तान में हुई इस बर्बरता को लेकर सिख समाज में जबरदस्त नाराजगी दिखी। 
सिख समाज ने पाकिस्तान में हो रही इन घटनाओं के विरोध में सरदार जसपाल सिंह के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। वहीं इस कार्यक्रम में सिख समाज की महिलाएं भी शामिल हुईं। सिख समाज के लोगो ने कहा कि यह जुल्म बर्दाश्त के काबिल नहीं हैं।

Related Video