नशे में डूबकर मनाया गया आजादी का जश्न, अधिकारी बने रहे अनजान

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गोरखपुर में जहां एक ओर लोग हाथों में तिरंगा लिए दिखाई दिए तो वहीं कुछ जगहों से आई तस्वीर चौंकाने वाली है। गोरखपुर में कानून को ताक पर रख स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शराब की बिक्री सामने आई। 

| Updated : Aug 16 2022, 05:37 PM
Share this Video

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले में  स्वतंत्रता दिवस पर कुछ लोग शराब पीकर जश्न मनाते नजर आए। उन लोगों के हाथों में तिरंगे की जगह शराब की बोतलें दिखाई दीं। आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गोरखपुर में शराब की दुकानें बंद थी। बंद दुकानों का शटर बीच से काट कर शराब बेची जा रही थी। 

वीडियो में दुकान के अंदर बैठे शख्स से बाहर खड़ा बुजुर्ग शराब मांगते दिखाई दे रहा है। वीडियो में किसी शख्स को कहते हुए साफ शब्दों में सुना जा सकता है कि यहां शराब पी जा रही है। हालांकि जब इस घटना के बारे में उप आबकारी आयुक्त से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। इस मामले मे जांच की जाएगी और जो भी दुकान खुली होगी उनके खिलाफ उचित कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

Related Video