‘टीवर्स’ नाम के स्टॉल से करियर को दिया स्टार्टअप, बेरोजगारी से निपटने के लिए अवनी ने पेश की मिसाल

यूपी के जिले गोरखपुर विश्वविद्यालय के पंत पार्क के सामने टीवर्स नाम के स्टॉल से बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा अवनी बेरोजगारी से निपटने के लिए एक मिसाल पेश की है। अवनी ने टीवर्स नाम के चाय के स्टॉल से अपने करियर की शुरुआत कर दी है।

| Updated : Aug 24 2022, 02:03 PM
Share this Video

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में चाय को स्टार्टअप के रूप में चुनने की वजह पूछने पर अवनी कहती है कि कम लागत में अच्छा मुनाफा होता है। चाय एक ऐसी चीज है जिसकी सुबह शाम या फिर कहे पूरे दिन किसी न किसी को जरूरत महसूस होती है। माता-पिता की सरकारी नौकरी, घर पर सुविधा-संसाधनों की कोई कमी नहीं, मगर खुद को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की ललक से शहर की एक बेटी चाय के स्टॉल से अपने करियर में जोश भर रही है। 

कम लागत में ही आज ये बेटी रोजाना 2500-3000 रुपये की आमदनी करने के साथ ही दो लोगों को रोजगार भी दे रही है। शहर के दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के पंत पार्क के सामने ‘टीवर्स’ नाम के स्टॉल को चलाने वाली अवनी त्रिपाठी सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। कूड़ाघाट के सिंघड़िया में रहने वाली अवनी ने बताया कि पहली कमाई लेकर जब घर गईं तो माता-पिता का मुंह मीठा कराया। जिसके बाद दोनों का खूब आशीर्वाद मिला है। अवनी ने अभी 11 दिन पहले ही स्टॉल को लगाया है और उसका रोजाना 2 हजार से लेकर ढाई हजार तक की चाय बेच कर कमाई हो जाती है। अकेले काम करने में थोड़ी परेशानी हो रही थी, तो प्रीति और सूरज को अपने स्टार्टअप से जोड़ लिया है।

Related Video