अबीर पड़ने पर आगबबूला हुई महिला आरक्षी ने लड़की को जड़ा थप्पड़, एसपी ने किया सस्पेंड

मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बक्सरा आज्ञाराम गांव में नवरात्रि के दूसरे दिन मां भगवती की पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा निकाली जा रही थी कलश यात्रा के दौरान अबीर रंग गुलाल उड़ाना एक कलश यात्रा में शामिल लड़की को भारी पड़ गया रंग उड़ने से नाराज महिला पुलिसकर्मी ने लड़की को थप्पड़ जोर से जड़ दिया फिलहाल भीड़ में अनजाने में अबीर रंग महिला सिपाही के ऊपर पड़ गया था। 

Asianet News Hindi | Updated : Apr 04 2022, 01:03 PM
Share this Video

गोंडा: मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बक्सरा आज्ञाराम गांव में नवरात्रि के दूसरे दिन मां भगवती की पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा निकाली जा रही थी कलश यात्रा के दौरान अबीर रंग गुलाल उड़ाना एक कलश यात्रा में शामिल लड़की को भारी पड़ गया रंग उड़ने से नाराज महिला पुलिसकर्मी ने लड़की को थप्पड़ जोर से जड़ दिया फिलहाल भीड़ में अनजाने में अबीर रंग महिला सिपाही के ऊपर पड़ गया था। उसके बाद नाराज महिला सिपाही ने लड़की को थप्पड़ से पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है।वहीं पुलिस अधीक्षक ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीओ मनकापुर की रिपोर्ट पर महिला आरक्षी को सस्पेंड कर दिया है और मनकापुर कोतवाल लड़की के घर पहुंचकर उसको मिठाई खिलाकर एहसास दिलाया कि गोंडा पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। वही पीड़ित लड़की ने बताया है कि हम लोग यात्रा में रंग गुलाल रहे थे। और मैडम जी अनजाने में आ गई उनके ऊपर पड़ गया हम लोगों ने जान के नहीं डाला था और मैडम ने पिटाई कर दी। 

Related Video