साड़ी पॉलिश करने वाले कारखाने में फटा गैस सिलिंडर, भीषण आग की लपटों से दहला पूरा इलाका
यूपी के वाराणसी में मंगलवार को भेलूपुर थाना क्षेत्र के गौरीगंज-सोनारपुरा इलाके से बड़ा हादसा सामने आया। यहां गौरीगंज-सोनारपुरा इलाके के बाड़ा गंभीर सिंह मुहल्ले में गैस सिलिंडर फटने की घटना सामने आई। यह गैस सिलिंडर फटने की घटना मोहल्ले के एक कारखाने में हुई।
यूपी के वाराणसी में मंगलवार को भेलूपुर थाना क्षेत्र के गौरीगंज-सोनारपुरा इलाके से बड़ा हादसा सामने आया। यहां गौरीगंज-सोनारपुरा इलाके के बाड़ा गंभीर सिंह मुहल्ले में गैस सिलिंडर फटने की घटना सामने आई। यह गैस सिलिंडर फटने की घटना मोहल्ले के एक कारखाने में हुई। जिसके बाद कोई लोग घायल हो गए। बताया गया कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद गैस सिलिंडर फटा। आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस और दमकलकर्मियों को दी गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया है। हालांकि घटना किस तरह से सामने आई और कितना नुकसान हुआ इस बाबत अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है।