पूर्व मंत्री ने BJP पर लगाया आरोप, कहा- 'अपराधी जेल में हैं तो बीजेपी खुद करा रही हत्याएं

 समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह पर बीजेपी आईटी सेल के कार्यकर्ता को धमकी देने का आरोप लगा रहा। सोमवार को वह इस मामले में अपने ऊपर दर्ज एफआईआर के बाद कोर्ट में पेश हुए हैं। कोर्ट ने उन्हें निजी मुचलके पर जमानत दे दिया है। जमानत मिल जाने के बाद पूर्व मंत्री ने प्रेस वार्ता कर जिला प्रशासन और शासन पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

| Updated : Feb 01 2022, 02:11 PM
Share this Video

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और जमानिया से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह पर बीजेपी आईटी सेल के कार्यकर्ता को धमकी देने का आरोप लगा रहा। सोमवार को वह इस मामले में अपने ऊपर दर्ज एफआईआर के बाद कोर्ट में पेश हुए हैं। कोर्ट ने उन्हें निजी मुचलके पर जमानत दे दिया है। जमानत मिल जाने के बाद पूर्व मंत्री ने प्रेस वार्ता कर जिला प्रशासन और शासन पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

जमानत मिल जाने के बाद पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह पत्रकारों से मुखातिब हुए। अपने पर दर्ज मुकदमे पर बोलते हुए कहा कि  क्राइम की रिपोर्ट फाइल कर दिया तब उसके बाद 171 का मुकदमा दर्ज किया गया है। वह एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों में से एक है। सिंह ने कहा कि अब उनके मामले में उन्हें लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर यकीन है।

उन्होंने कहा कि क्या वह कोई बड़े अपराधी है जो प्रशासन के लोग न्यायालय तक पहुंच गए।वह 6 बार  विधायक और एक बार का सांसद रह चुकें है।

इस दौरान ओमप्रकाश सिंह ने भाजपा के आईटी सेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके लोग मुसलमान लड़कों के साथ गाली गलौज और धमकाने का काम कर रहे थे।। जिसके बाद मुसलमान लड़के उनके पास आए तब तब उन्होंने उसको समझाया।वहीं प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि उनका जो ऑडियो वायरल हुई है उसकी जांच अभी तक नहीं हुई है।प्रशासन को ऑडियो की भी जांच करानी चाहिए।

भाजपा आईटी सेल के लोग फर्जी आईडी का उपयोग करते हैं और उसी आईडी से मुसलमान लड़कों को चिढ़ाते हैं। उनके विधानसभा में आजादी से पहले या फिर आजादी के बाद कभी भी दंगा नहीं हुआ है।बीजेपी IT सेल सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब कर रहा है।

इस दौरान उन्होंने शासन और प्रशासन पर आरोप लगाया।उनकी  लड़ाई हुकूमत के खिलाफ है। इस दौरान उन्होंने अमित शाह पर भी बोलने से नहीं चुके और कहां की आजम खा के बेटे पर आचार संहिता का उल्लंघन की बात कही जा रही है। तो अमित शाह जो कर रहे हैं तो क्या हुआ मोहब्बत कर रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने अपराध के आंकड़ों पर कहा कि अभी गोरखपुर और लखनऊ में हत्या हुई है कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण के प्रस्तावक की भी हत्या हुई है ऐसे में जब सभी अपराधी धरती से ऊपर चले गए हैं या फिर जेल चले गए हैं तो फिर बचा भारतीय जनता पार्टी तो यही हत्या करा रही है यानी कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी खुद ही हत्या करा रही है।
 

Related Video