पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी की फिसली जुबान, कांग्रेस के कार्यक्रम में बोले मायावती को CM बनाने की बात

 कमालगंज में भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी की जुबान फिसल गई और जुबां पर बसपा प्रमुख बहन मायावती का नाम आ गया। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 12 2022, 11:34 AM
Share this Video

 फर्रूखाबाद: बसपा छोड़कर कांग्रेस शामिल हुए पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) यूपी विधानसभा चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक प्रदेश के जिलों में दौरा और रैली कर रहे हैं। कमालगंज में भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी की जुबान फिसल गई और जुबां पर बसपा प्रमुख बहन मायावती का नाम आ गया। हालांकि उनकी बातों को काटते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने सुधार कर दिया। बाद में नसीमुद्​दीन ने भी अपनी गलती में सुधार किया।

उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के मतदान में जो रुझान आए हैं, उससे कांग्रेस के पक्ष में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे। उन्होंने एक सभा में कहा कि हमने कांग्रेस को समर्थन न देकर बड़ी भूल की है। मुस्लिमों से सवाल किया कि जिन पार्टियों का हम समर्थन करते आ रहे हैं, उन्होंने हमें क्या दिया। पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमें फर्रुखाबाद ने बहुत कुछ दिया। विदेश मंत्री के पद तक पहुंचाने में यहां के लोगों का ही योगदान है। फर्रुखाबाद गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। फिलहाल, लखनऊ जाने के लिए सोचना है।

Related Video