भरी सभा में वन दरोगा ने उतार दी वर्दी, कहा- 'डरा-धमकाकर वोट मांग रहे BJP के लोग'
बुलंदशहर में तैनात वन दरोगा अजीत भड़ाना ने भरी सभा में इस्तीफा देते हुए यूपी चुनाव (UP Elections 2022) से पहले समाजवादी पार्टी (SP) ज्वाइन कर ली है। भड़ाना ने मेरठ में आयोजित समाजवादी पार्टी की जनसभा में बीजेपी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और जनसभा में ही SP में शामिल हो गए।
मेरठ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तैनात वन दरोगा अजीत भड़ाना ने भरी सभा में इस्तीफा देते हुए यूपी चुनाव (UP Elections 2022) से पहले समाजवादी पार्टी (SP) ज्वाइन कर ली है। भड़ाना ने मेरठ में आयोजित समाजवादी पार्टी की जनसभा में बीजेपी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और जनसभा में ही SP में शामिल हो गए। इतना ही नहीं, उन्होंने मंच से अपना इस्तीफा भी दे दिया।
मेरठ के मवाना के करीमपुर गांव में समाजवादी पार्टी की चुनावी जनसभा चल रही थी, जिसमें बुलंदशहर के वन दारोगा अजीत भड़ाना भी पहुंचे। जनसभा में पहुंचे वन दारोगा ने मंच से बीजेपी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।