पहली बार घरवालों से झूठ बोलकर किया था रक्तदान, आज चलते-फिरते ब्लड बैंक के तौर पर है इस शख्स की पहचान

वाराणसी के रहने वाले सौरभ मौर्या की पहचान आज के समय में चलते फिरते ब्लड बैंक के तौर पर हो रही है। उन्होंने रक्त दान का यह प्रण दादी के बीमार होने के बाद लिया था।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 14 2022, 07:45 PM
Share this Video

आज पूरे विश्व में ब्लड डोनर डे मनाया जा रहा है आज के दिन तमाम सामाजिक संस्थाओं द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर रक्तदान किया जा रहा है लेकिन आज एशियानेट की टीम एक ऐसे शख्स के बारे में बताएं कि जिस ने महज 32 साल की उम्र में 137 बार ब्लड डोनेट किया है। इस व्यक्ति के बारे में लोगों का कहना है कि यह चलता फिरता ब्लड बैंक है जहां भी जब भी किसी को जरूरत पड़ती है या व्यक्ति उसकी सेवा में हाजिर रहता है। 

यह कारनामा और कहा जाए तो यहां लोगों के प्रति समर्पण रखने वाले बनारस के महमूरगंज के निवासी सौरभ मौर्या जो पहली बार 2007 में ब्लड डोनेट किए थे उस वक्त सौरभ इंटर की पढ़ाई करते थे घरवालों से झूठ बोल कर अपने मित्र के परिजन को उन्होंने ब्लड डोनेट किया था। सौरभ शर्मा बताते हैं कि उन्होंने या मन में तब थाना था जब उनके परिवार में ही उनकी दादी बीमार थी और ब्लड की कमी से उनके दादी का निधन हो गया था तब से उन्होंने अपने मन में यह ठान लिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन ब्लड के अभाव में किसी की मृत्यु नहीं होने देंगे। 

Related Video