UP चुनाव से पहले फिरोजाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का किया भांडाफोड़
थाना रामगढ़ पुलिस और SOG पुलिस ने पटेल कारखाना के पास बने बाउंड्री के अंदर चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा डालकर गोरख धंधे को उजागर किया है। पुलिस ने मौके से मौत बाटने वाले समान यानी हथियारों के जखीरे को बरामद किया है। पुलिस की माने तो पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं।
फिरोजाबाद: पुलिस कस्टडी में अमर और मुगीसउद्दीन हैं। थाना रामगढ़ पुलिस और SOG पुलिस ने पटेल कारखाना के पास बने बाउंड्री के अंदर चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा डालकर गोरख धंधे को उजागर किया है। पुलिस ने मौके से मौत बाटने वाले समान यानी हथियारों के जखीरे को बरामद किया है। पुलिस की माने तो पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। और कई बार जेल की हवा ले चुके है ,एसपी सिटी मुकेश कुमार की माने आरोपियो को इतिहास काफी बड़ा है और इनके कब्जे से 15 देशी तमंचा ,ओर अधबने नजायज हथियारों के साथ हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए है ,इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता है कि चुनाव में दहशत फैलाने में इनका प्रयोग किया जाना , पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपियो ने बताया है की चुनाव में हथियारों की डिमांड बड़ी है। पुलिस आरोपियों को सुसंगत धाराओ में जेल भेज दिया है।