पुलिसवाले ने हेलमेट न देखकर दे मारा चांटा, सामने वाला भी कुछ कम नहीं था

माना कि हेलमेट पहना अनिवार्य है। हेलमेट न पहनने पर जुर्माना लग सकता है, लेकिन इस तरह चेकिंग करना ठीक नहीं है। पुलिसवाले ने हेलमेट न होने पर शख्स को चांटा दे मारा। सामनेवाले का भी दिमाग घूम गया। उसने चप्पल उतारकर पुलिसवाले को धुन दिया। इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

| Updated : Aug 26 2019, 12:21 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मेरठ. चेकिंग के दौरान वर्दी का रौब दिखाकर एक शख्स को थप्पड़ मारने पर बीच सड़क मारपीट हो गई। राहगीर ने चप्पल उतारकर पुलिसवाले को पीट दिया। घटना खरखौदा थाने के अंतर्गत जमनानगर-हापुड़ रोड पर शनिवार को हुई। यहां ट्रैफिक सिपाही बबलू कुमार ड्यूटी कर रहे थे। तभी वहां से उस्मान नामक शख्स अपने स्कूटर पर निकला। पुलिसवाले ने हेलमेट न होने पर शख्स को उस्मान को चांटा दे मारा। इस पर उस्मान ने चप्पल उतारकर सिपाही पर दनादन दे मारीं। किसी तरह एक शख्स ने दोनों को अलग-अलग किया। हालांकि बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया।

Related Video