पूर्वाचंल विद्युत निगम के दफ्तर पर किसानों ने किया प्रदर्शन, भारी विरोध के बीच सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी के मेरठ जिले में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा पूर्वाचंल विद्युत निगम के दफ्तर पर किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी विरोध के बीच सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। पिछले कई दिनों से भारतीय किसान यूनियन धरना प्रदर्शन कर रहा है।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 27 2022, 06:05 PM
Share this Video

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत की अगुवाई में ऊर्जा विभाग के दफ्तर के बाहर किसानों ने प्रदर्शन किया। दरअसल ट्यूबवेलो पर लग रहे मीटर व किसानों की अन्य विद्युत सम्बन्धित समस्याओं के विरोध में भारतीय किसान यूनियन द्वारा बड़ा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। नलकूप पर लगने वाले मीटर को लेकर किसान ऊर्जा भवन में महापंचायत कर रहे हैं। महापंचायत में भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की वजह से किसानों को सड़कों पर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा हैं। सरकार की हर उस योजना का विरोध करेंगे जो किसान और मजदूर विरोधी होगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार बैठ कर बात करें तो हल निकल सकता है। आगे कहते है कि ट्यूबेल पर मीटर लगाना किसानों के लिए घाटे का सौदा है, खेती में नुकसान हो रहा है। खेती किसानों के लिए घाटे का सौदा हो रही है। पंजाब सरकार ने किसानों के लिए पंजाब में बिजली फ्री कर रखी है। 

Related Video