बीएचयू नेत्र विभाग में नेत्र बैंक का हुआ उद्घाटन, कुलगुरू ने की अपील- ज्यादा से ज्यादा अंगदान करें लोग

इस नेत्र बैंक के खुलने से उन तमाम जरूरतमंदों को मदद मिलेगी जिन्हें अपने शरीर के किसी अंग की तलाश है। इस नेत्र बैंक के उद्घाटन साथ ही कुलगुरू ने लोगों से अपील की कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा अंगदान करें। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 22 2022, 06:29 PM
Share this Video

पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल के नेत्र विभाग में आज नेत्र बैंक का उद्घाटन किया गया उद्घाटन में मुख्य अतिथि कुलगुरू वीके शुक्ला के साथ-साथ एलबीएस हैदराबाद के तरफ से आए लोग भी शामिल रहे। इस नेत्र बैंक के खुलने से उन तमाम जरूरतमंदों को मदद मिलेगी जिन्हें अपने शरीर के किसी अंग की तलाश है। इस नेत्र बैंक के शुरुआत के साथ-साथ कुलगुरू ने अपील भी की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अंग दान करें जिससे उन लोगों को अंग मिल सके जो अपने शरीर के किसी अंग से वंचित है। 

बीएचयू के कुलगुरु वीके शुक्ला ने कहा यह नेत्र बैंक बहुत ही आवश्यक था इस हॉस्पिटल के लिए था जो 20 करोड़ आबादी को अपनी सुविधा दे रहा है। यह अस्पताल 7 राज्य और 1 देश नेपाल को अपनी सुविधा देता है। कुलगुरु ने एलबीएस सेंटर हैदराबाद को धन्यवाद दिया है जिसके अनुदान से इस का निर्माण हुआ।

Related Video