गाजीपुर की जखनियां सीट से BJP उम्मीदवार रामराज बनवासी से Exclusive बातचीत

 एशियानेट हिंदी से बातचीत करने के बीच रामराज बनवासी ने बताया कि इस बार इस विधानसभा सीट पर हर बार से अलग परिणाम होंगे। बीजेपी इस सीट पर जीत हासिल करेगी। उन्हें समुदाय और समाज के हर वर्ग का समर्थन और स्नेह मिल रहा है। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 05 2022, 11:58 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गाजीपुर की जखनिययां सीट पर बीजेपी का अब तक खाता नहीं खुला है। बीजेपी ने इस बार महादलित समुदाय से आने वाले रामराज बनवासी को अपना उम्मीदवार बनाया है। एशियानेट हिंदी से बातचीत करने के बीच रामराज बनवासी ने बताया कि इस बार इस विधानसभा सीट पर हर बार से अलग परिणाम होंगे। बीजेपी इस सीट पर जीत हासिल करेगी। उन्हें समुदाय और समाज के हर वर्ग का समर्थन और स्नेह मिल रहा है। रामराज बनवासी ने यह भी बताया कि वह सियासत में भले ही नए है।लेकिन ,अपनी विधानसभा सीट के लोगों से उनका वास्ता करीब 40 साल पुराना है। वह लोगों के बीच शिक्षा रोजगार और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जन-जागरूकता को लेकर काम करते रहे हैं।

Related Video