सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का Exclusive इंटरव्यू, कहा- 'UP में हार के डर से प्रचार में लगे PM और केंद्रीय मंत्री'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) की तैयारियों की बीच दो चरणों के मतदान समाप्त हो चुके हैं। ऐसे में 2022 के लिए बड़ी बड़ी रणनीतियां बना रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से Asianet News Hindi की खास बातचीत हुई। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 16 2022, 10:53 AM
Share this Video

रायबरेली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) की तैयारियों की बीच दो चरणों के मतदान समाप्त हो चुके हैं। ऐसे में 2022 के लिए बड़ी बड़ी रणनीतियां बना रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से Asianet News Hindi की खास बातचीत हुई। बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए का मुकाबला करने के लिए सभी विपक्षी दलों को राष्ट्रीय स्तर पर हाथ मिलाना चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि इस दिशा में एक आंदोलन यूपी चुनाव के तुरंत बाद शुरू होना चाहिए। अखिलेश यादव ने कांग्रेस से हाथ मिलाने की बात पर कहा कि यूपी में सरकार चलाने के लिए कांग्रेस के समर्थन की जरूरत नहीं होगी। जयंत चौधरी के साथ मिल कर गठबंधन की सरकर बनाएंगे। 

अखिलेश यादव ने कहा कि केरला में सारी व्यवस्थाएं ठीक हैं, हमारे यूपी के मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि उन्हें किससे कम्पेयर करना है। वह तो बस हिन्दू-मुसलमान, जाति, धर्म, लड़ाई-झगड़ा में फंसे रहते हैं। आगे अपनी बात रखते हर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी इस बार अगर यूपी में हारी तो केंद्र से भी बाहर हो जाएगी। इसी वजह से पीएम से लेकर सभी केंद्रीय मंत्री इस वक़्त यूपी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की ओर से 5 सालों तक यूपी में कुछ नहीं किया गया, सिर्फ जनता को धोखा दिया गया है। जिससे उत्तर प्रदेश का हर वर्ग और हर जाति का व्यक्ति परेशान है। इसी के चलते इस बार यूपी से बीजेपी का सफाया होगा। Asianet News Hindi से आगे की बातचीत में उन्होंने क्या कुछ कहा आइए सुनाते हैं।

Exclusive बातचीत में बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव- यूपी में हार के डर से प्रचार में लगे PM और केंद्रीय मंत्री

EXCLUSIVE: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले- जनता ने बंद किए विपक्ष के सभी रास्ते

Related Video