मतदान केंद्र पहुंचे हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से Exclusive बातचीत, बोले- अयोध्या के विकास के नाम पर दिया वोट
यूपी में पांचवे चरण की वोटिंग जारी है। राम नगरी अयोध्या में भी मतदान हो रहा है। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 9 बजे तक 9.44 प्रतिशत मतदान हो चुका है। संत समाज भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने भी वोट डाला और लोगों से मतदान की अपील की।
अयोध्या: यूपी में पांचवे चरण की वोटिंग जारी है। राम नगरी अयोध्या में भी मतदान हो रहा है। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 9 बजे तक 9.44 प्रतिशत मतदान हो चुका है। संत समाज भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने भी वोट डाला और लोगों से मतदान की अपील की।
मतदान के दौरान महंत राजू दास ने पूर्ववर्ती सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में जब सपा सरकार थी तो कई जगह दंगे होते थे, आतंकवादी पकड़े जाते थे। लेकिन योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में के बाद कानून व्यवस्था चाक चौबंद हुई है। सीएए-एनआरसी के दौरान जब भटके नौजवानों ने दंगा किया तो उनसे ही इसकी भरपाई हुई। हिंदू और मुस्लिम सभी चाहते हैं कि अमन शांति बना रहे इसको लेकर ही लोग मतदान कर रहे हैं। पहले हमें लोग फोन करके कहते थे अयोध्या में कूकर बम मिला, रेलवे स्टेशन पर बम मिला, जन्मभूमि पर हमला हुआ। लेकिन आज के समय में अयोध्या पूरी तरह से शांति के माहौल में हैं। इन्हीं चीजों के मद्देनजर यूपी चुनाव में मतदान किया गया है।