इटावा: सिलिंडर फटने से गिरा मकान, 100 मीटर दूरी तक बिखरा मलबा, कई लोग घायल 

यूपी के इटावा में एक दो मंजिला मकान अचानक ही गिर गया। बताया गया कि मकान के अंदर सिलिंडर फटा था जिसके चलते ही यह हादसा सामने आया। वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। 

Share this Video

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक मकान में अचानक धमाका हो गया। धमाका इतना भीषण था कि मकान पूरी तरीके से धराशाई हो गया और आसपास की दीवारों में दरारें भी आ गयी। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस प्रशासन पहुंचा और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गया।

आपको बता दें कि इटावा जिले के इकदिल इलाके के मोहल्ला गुलियांत में अचानक एक मकान में भीषण धमाका हो गया। इस धमाके में 6 लोग घायल हो गए। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक पूरा मकान भरभरा कर नीचे जा गिरा। धमाके के आवाज़ इतनी तेज थी कि की आस पास के लोग सहम गए। लोगों ने अपने मकानों से आकर देखा तो एक मकान पूरी तरीके से धराशाई हो गया था। आनन-फानन में मकान के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम किया गया। वहीं मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया जहां पर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Related Video