सावन के चौथे सोमवार पर दिखा उत्साह, काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र कांवड़ियों की भीड़ से नजर आया केसरिया

सावन के चौथे सोमवार पर काशी विश्नाथ धाम परिक्षेत्र में कांवड़ियों की जमकर भीड़ नजर आई। इस बीच वहां हर तरफ केसरिया रंग ही छाया हुआ नजर आया। लोग जमकर शिवभक्ति में डूबे हुए नजर आए। 

Asianet News Hindi | Updated : Aug 08 2022, 01:18 PM
Share this Video

सावन के चौथे और अंतिम सोमवार पर काशीपुराधिपति की नगरी में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। चारों तरफ हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गुंजायमान है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की अटूट कतार लगी है। गंगा घाट से मंदिर तक आस्था का सावन उमड़ा है। काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र कांवरियों की भीड़ के कारण केसरिया नजर आ रहा है। 

दशाश्वमेध, काशी विश्वनाथ मंदिर, चौक, ज्ञानवापी, मैदागिन आदि मार्गों पर शिवभक्तों का रेला उमड़ पड़ा है। मंदिर के गेट नंबर चार से गोदौलिया और मैदागिन तक स्टील की बैरिकेडिंग लगाई है। इसी बैरिकेडिंग से होकर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं।

Related Video