ट्रेन पर चढ़ते समय फिसला बुजुर्ग महिला का पैर, फरिश्ता बनकर आए टीटीई ने बचाई जान, वीडियो वायरल

यूपी के अमेठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो रेलवे स्टेशन का है जहां पर बुजुर्ग महिला ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ी। इसी बीच पैर फिसलने से वह गिर गई और मौके पर मौजूद टीटीई ने उसकी जान बचाई। 

| Updated : Nov 01 2022, 03:00 PM
Share this Video

अमेठी: ट्रेन से उतरने या चढ़ने के दौरान कई बार लापरवाही लोगों को भारी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला अमेठी से सामने आया लेकिन गनीमत रही की समय रहते टीटीई ने बुजुर्ग महिला को बचा लिया। महिला का पैर ट्रैन पर चढ़ते समय अचानक ही फिसल गया और वह गिर गई। प्लेटफार्म पर मौजूद टीटीई ने उसे खींचकर बाहर निकाला।

गौरतलब है कि अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल एक्सप्रेस अमेठी रेलवे स्टेशन दोपहर लगभग दो बजे रुकी। ट्रेन रुकने के बाद महिला किसी काम से नीचे उतरी और इसी बीच ट्रेन चल दी। जैसे ही महिला ट्रेन को पकड़ने के लिए दौड़ी तो वह नीचे आ गई। इसी बीच प्लेटफार्म पर मौजूद टीटीई राजेंद्र सिंह ने दौड़कर महिला का हाथ पकड़ा और उसे सकुशल बाहर निकाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

Related Video