काशी की होली पर पड़ रहा यूपी चुनाव के नतीजों का असर, भगवा गुलाल की धूम के साथ मोदी मुखौटे की बढ़ रही मांग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भले ही खत्म हो गया हो लेकिन अभी भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बार मार्केट में भगवा गुलाल छाया हुआ है। लोग सबसे अधिक भगवा रंग की गुलाल की खरीददारी कर रहे हैं। वहीं मार्केट में तरह-तरह के मुखौटे भी सामने आ रहे हैं ।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भले ही खत्म हो गया हो लेकिन अभी भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बार मार्केट में भगवा गुलाल छाया हुआ है। लोग सबसे अधिक भगवा रंग की गुलाल की खरीददारी कर रहे हैं। वहीं मार्केट में तरह-तरह के मुखौटे भी सामने आ रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मोदी के मुखौटे की मांग सबसे अधिक है। लोग भगवा गुलाल के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे की मांग सबसे अधिक कर रहे हैं दुकानदारों का कहना है कि जैसे ही मुखौटा हम लोग खरीद कर ला रहे हैं तुरंत बिग जा रहा है।
वहीं कुछ युवाओं का कहना है कि भगवा हमेशा छाया रहेगा और भारतीय जनता पार्टी के कार्य काफी अच्छे हैं जीत के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी बेहतर कार्य भी करेगी वहीं मुखोटे और गुलाल के साथ-साथ बीजेपी के दो क्योंकि विक्रय सबसे अधिक है टोपी पर लिखा है भाजपा अबकी बार 300 पार दुकानदार का कहना है हमें उम्मीद है कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत लाएगी और 300 से भी अधिक सीटें भारतीय जनता पार्टी अगली बार लाएगी हम उसकी तैयारी कर रहे हैं।