ब्रांडेड टीवी के नाम पर लोगों को देते थे डुप्लीकेट, पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 3 जालसाजों को किया गिरफ्तार
कानपुर में पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर डुप्लीकेट टीवी बेचने के गिरोह को पकड़ा । पुलिस ने डुप्लीकेट टीवी बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को इनके पास से 20 टीवी बरामद हुए हैं।
कानपुर में पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर डुप्लीकेट टीवी बेचने के गिरोह को पकड़ा । पुलिस ने डुप्लीकेट टीवी बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को इनके पास से 20 टीवी बरामद हुए हैं। पकड़े गए लोग डुप्लीकेट टीवी को सॉफ्टवेयर से मनचाहा ब्रांड बनाकर मनमाने दामों पर बेचते थे। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर और अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
आपको बता दें कि बजरिया थाना क्षेत्र के रेहमानी मार्केट में काफी समय से डुप्लीकेट टीवी ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेचने का काम हो रहा था। पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर यहां से 20 टीवी बरामद किए। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जो दिल्ली,गाजियाबाद से टीवी लाकर उसमें सॉफ्टवेयर की मदद से सैमसंग, एलजी,सोनी व अन्य ब्रांड बना लेते थे।यह ब्रांड नेम पर डुप्लीकेट टीवी को मनमाने दामों पर बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।