'डीके गैंग' ने गुंडा टैक्स न देने पर व्यापारी को किया परेशान, 30 वर्षों से चल रही दुकान न हटाने पर दी ऐसी धमकी

यूपी के हरदोई में गुंडा टैक्स न देने पर व्यापारी को परेशान किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 02 2022, 01:34 PM
Share this Video

हरदोई: सांडी नगर में दबंगो के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह गुंडा टैक्स ना देने पर व्यापारियों को परेशान कर रहे है। रूद्रा पंडित नाम का युवक अपने गिरोह के साथ सांडी इलाके में दहशत फैलाए है। जिससे व्यापारियों सहित आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। हद तो तब हो गई जब दबंगो ने 30 वर्ष से संचालित दुकान में चोरी के साथ उसे हटाने की धमकी दी है। जिससे पीड़ित एहतेशाम अली परेशान होकर दर दर की ठोकरे खा रहा है। 

सांडी थाना क्षेत्र के औलादगंज निवासी एहतेशाम अली ने एसपी को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उसने आरोप लगाया कि वह 30 वर्ष से सांडी तिराहा पर टीन का खोखा रखे है। जिस पर वह पेप्सी, पान, पुड़िया आदि सामान बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पीड़ित एहतेशाम अली काफी दिनों से बीमार चल रहा था, जिससे वह अपनी दुकान समय से संचालित नहीं कर पा रहा था। पीड़ित ने जब 30 अक्टूबर 2022 को दुकान खोली तो दबंग सलमान, आरिफ, आफताब, हिमांशू, राजन, शिवम, रानू, राजेश ने गुंडा टैक्स के पैसे मांगे। पीड़ित एहतेशाम ने जब पैसे देने से इंकार किया तो दबंगो ने गाली गलौज करते हुए खामियाजा भुगतने की धमकी दी। जब पीड़ित 31 अक्टूबर 2022 को अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया। उसी रात में सभी दबंगो ने दुकान की टीन काटकर 5 हजार नकदी सहित उसमें रखा सामान पेप्सी बोतल, पान मसाला चोरी कर लिया। जब व्यापारी ने सुबह पहुंचकर ये सब देखा तो वह दंग रह गया। व्यापारी ने आस पास के दुकानदारों और विपक्षियों से पूछताक्ष की तो दबंगो ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी, और कहा कि किसी भी कीमत पर दुकान नहीं चलाने देंगे। पीड़ित की दुकान के सामने दबंग टीन का खोखा बनवा रहे है, और उसे हटाने की धमकी दे रहे है। जब पीड़ित ने सांडी पुलिस से मामले की शिकायत की तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे परेशान होकर पीड़ित एहतेशाम ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

Related Video