महाशिवरात्रि पर काशी पहुंचे भक्त, कॉरिडोर का भव्यता देख भक्त बोली- 'वापस जाने का मन नहीं कर रहा'

महाशिवरात्रि के पर्व पर काशी पहुंची एक भक्त ने कहा कि कॉरिडोर की सुंदरता को देखकर अब मेरा वापस जाने का मन नहीं कर रहा है। इसी के साथ वहां के पुजारियों ने भी काशी विश्वनाथ के बारे में विस्तार से बताया। सुबह से ही लम्बी लम्बी कतारों में लगे भक्तों ने काशी पहुंचकर बेहद खुशी जताई। 
 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 01 2022, 11:18 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: महाशिवरात्रि के पर्व पर काशी पहुंची एक भक्त ने कहा कि कॉरिडोर की सुंदरता को देखकर अब मेरा वापस जाने का मन नहीं कर रहा है। इसी के साथ वहां के पुजारियों ने भी काशी विश्वनाथ के बारे में विस्तार से बताया। सुबह से ही लम्बी लम्बी कतारों में लगे भक्तों ने काशी पहुंचकर बेहद खुशी जताई। 

महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए आधी रात से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई। सोमवार की शाम से ही काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का रेला उमड़ने लगा था। मंगलवार को पूरी रात मंदिर खुला रहा और सुबह से श्रध्दालुओं की कतार दरबार में लगी रही।

भगवान शिव की नगरी काशी महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर ही बम.बम नजर आई। आदि विश्वेश्वर का दर्शन और जलाभिषेक के लिए देश भर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। मंदिर के आसपास रात होते ही श्रद्धालुओं ने अपनी जगह घेरनी शुरू कर दी थी। मंगला आरती के बाद से श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में दर्शन व जलाभिषेक किया। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को पहली बार गंगा द्वार से प्रवेश मिला और बाबा के स्वर्णमयी आभा वाले गर्भगृह के भी दर्शन हुए।

एलईडी स्क्रीन पर हुए दर्शन
महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के आसपास वाले इलाके में बड़े एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है। गर्भगृह से बाबा विश्वनाथ का लाइव दर्शन स्क्रीन पर भी किया जा सकेगा।

शिवमंदिरों में तैयारियां पूरी
काशी पुराधिपति के विवाहोत्सव के लिए काशी सज.धजकर तैयार है। मंदिरों में आने वाली भीड़ को देखते हुए तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। बीएचयू विश्वनाथ मंदिर, जागेश्वर महादेव, तिलभांडेश्वर महादेव, महामृत्यंजय मंदिर, सारंगनाथ, कपिलधारा, मारकंडेय महादेव आदि मंदिरों में मंगला आरती के बाद दर्शन आरंभ हो गया।
 

Related Video