1 फरवरी 2022: डिप्टी CM केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव को लेकर कही बड़ी बात, देखिए यूपी चुनाव से जुड़ी खास खबरें
उत्तर प्रदेश में आज पूरे दिन सियासी हलचल बनी रही। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सपा प्रमुख पर निशाना साधा। वहीं, मुस्लिम वोटरों को साधते हुए ओवैसी ने बीजेपी विधायकों को दागी कहा। आइए आपको विस्तार से बताते हैं आज की बड़ी खबरें-
उत्तर प्रदेश में आज पूरे दिन सियासी हलचल बनी रही। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सपा प्रमुख पर निशाना साधा। वहीं, मुस्लिम वोटरों को साधते हुए ओवैसी ने बीजेपी विधायकों को दागी कहा। आइए आपको विस्तार से बताते हैं आज की बड़ी खबरें-
डिप्टी CM केशव प्रसाद ने सपा प्रमुख पर साधा निशाना, कहा- 'फर्क साफ है अखिलेश जी'
यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से वह लगातार अपने विपक्षियों को घेर रहे है। हाल ही में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'फर्क साफ है अखिलेश जी, आपकी सरकार में तुष्टीकरण वोटबैंक की राजनीति के चलते सिर्फ धर्म विशेष की बेटियों को मिलता था सरकारी योजना का लाभ। अब सबका साथ सबका विकास के मंत्र से। कन्या सुमंगला योजना से बिना भेदभाव सभी बेटियों को जन्म से स्नातक तक 6 चरणों में आर्थिक मदद। काम दमदार भाजपा सरकार।'
मुस्लिम वोटरों को साधने में जुटे ओवैसी, कहा- भाजपा के कई विधायक हैं दागी
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चुनाव के समय में पार्टी से ज्यादा उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होता है। BJP के मौजूदा समय में कई विधायक दागी हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय टेनी पर पार्टी ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि सरकार और पार्टी आगे आकर पहले उनके बारे में अवगत करवाएं। ओवैसी तकरीबन 20 मिनट तक गांव में रुके और मुस्लिम मतदाताओं को साधने का प्रयास करें। ओवैसी विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव में बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता तय करेगी कि किसे मुख्यमंत्री बनाना है। ओवैसी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय अब किसी का भी कैदी नहीं है। लोगों के सामने विकल्प की तरह AIMIM के प्रत्याशी खड़े हुए हैं।
चुनाव से पहले सुभासपा का नया चुनावी वादा, राजभर बोले- 'सरकार बनी तो ग्रेजुएशन तक की शिक्षा होगी मुफ़्त'
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने नया चुनावी वादा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, अगर उनकी और सपा गठबंधन की सरकार आती है तो स्नातक तक की शिक्षा सभी को मुफ्त मिलेगी। राजभर ने कहा, 'शिक्षा व्यवस्था की बदहाली से कोई भी समाज कोई भी देश कोई भी प्रदेश तरक्की नहीं कर सकता है। इसीलिए सुभासपा का संकल्प है की स्नाकोत्तर तक की शिक्षा निःशुल्क होगी एवं सभी को गुणवत्तापूर्ण एक समान शिक्षा दी जाएगी।'
ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने पत्रकार को दी धमकी, शिकायत दर्ज
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर का विवादित सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है। इसमें अरुण ने दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार और एंकर अशोक श्रीवास्तव को पीटने की धमकी दी है। अशोक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के गार्ड द्वारा पत्रकार की पिटाई का विरोध किया था। इसी पर अरुण ने अशोक को भी धमकी दे डाली। अशोक ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग और यूपी पुलिस से की है।
चुनावी माहौल में मोदी साड़ी ने मचाई धूम, महिलाओं के लिए बनीं आकर्षण का केंद्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश मे अव्वल दर्जे पर है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूपी चुनाव से पहले पीएम की तस्वीर वाली साड़ियों ने मार्केट में धूम मचा रखी है। यह आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मेरठ के साड़ी शोरूम में महिलाएं साड़ी खरीदने आई तो वह इन साड़ियों को देखकर उसके रंग,कलाकारी पर मोहित हो गई। साड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के इलवा भारतीय सेना को भी दिखाया गया है। इसमें यह दर्शाने की कोशिश हुई है कि मोदी सरकार में सेना को बल मिला है।