मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, पत्रकारों समेत अन्य लोगों से की मतदान करने की अपील
उप मुख्यमंत्री व कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य ने वोट डाला। सुबह उठने के बाद केशव मौर्य ने अपने आवास पर पूजन-अर्चन किया। इसके बाद सयारा हेलीपैड से प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने ज्वाला देवी इंटर कालेज में आम मतदाताओं के साथ ही अपना वोट डाला।
कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के तहत प्रयागराज परिक्षेत्र (प्रयागराज, प्रतापगढ और कौशांबी) में मतदान सुबह सात बजे से आज शुरू हुआ है। आम लोगों के साथ ही अपने मताधिकार का चर्चित चेहरों ने भी मतदान किया। इनमें उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, इलाहाबाद सीट की सांसद डाक्टर रीता बहुगुणा जोशी और प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने भी अपने मतों का प्रयोग किया। इनके अलावा प्रतापगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा आदि ने भी मताधिकार का प्रयोग किया।
उप मुख्यमंत्री व कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य ने वोट डाला। सुबह उठने के बाद केशव मौर्य ने अपने आवास पर पूजन-अर्चन किया। इसके बाद सयारा हेलीपैड से प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने ज्वाला देवी इंटर कालेज में आम मतदाताओं के साथ ही अपना वोट डाला।