रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की भाभी का बीएचयू में हुआ निधन, मणिकर्णिका घाट पर हुई अंत्येष्टि

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की भाभी नयनतारा देवी का सोमवार को निधन हो गया। मणिकर्णिका घाट पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए राजनाथ सिंह और परिवार के अन्य लोग भी पहुंचे। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 19 2022, 03:01 PM
Share this Video

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की भाभी नयनतारा देवी (80) का सोमवार को बीएचयू में इलाज के दौरान निधन हो गया। इसका समाचार मिलने के बाद रक्षामंत्री व उनके परिवार के सदस्य नई दिल्ली से वाराणसी पहुंच गए। मणिकर्णिका घाट पर अंत्येष्टि में शामिल हुए। 

नयनतारा देवी को चोट लगने के बाद इलाज के लिए बीएचयू में भर्ती कराया गया था। 20 दिन बाद सोमवार को उनका निधन हो गया। इसका समाचार मिलने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत उनके परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली से वाराणसी पहुंच गए। रक्षामंत्री वायुसेना के विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां भाजपा नेता पहले से ही मौजूद रहे। 
रक्षामंत्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबतपुर से मणिकर्णिका घाट पहुंचे। इस दौरान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। रक्षामंत्री की भाभी के निधन से उनके गृह जनपद चंदौली समेत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा नेता व कार्यकर्ता अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए पहुंचे।

Related Video