काशी में हुआ संतों का 'संस्कृति विमर्श सम्मेलन', केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी पहुंचकर लिया आशीर्वाद
वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित एक स्कूल में संस्कृति विमर्श के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से संत-साधु पहुंचे हैं। कार्यक्रम में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे। जहां उन्होंने संतों का आशीर्वाद मांगा और आशीर्वाद मांगते समय मंत्री जी संतों के चरणों में दण्डवत प्रणाम करते दिखाई दिए। वहीं, जब मंत्री जी को मंच पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया तो उन्होंने आशीर्वाद मांगते हुए मंच पर बोलने से मना कर दिया।
बनारस के दुर्गा कुंड स्थित एक स्कूल में संस्कृति विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वर्तमान समय में भारतवर्ष एवम् उत्तर प्रदेश की परिस्थितियों पर चिन्तन करने हेतु अखिल भारतीय सन्त समिति, गंगा महासभा, श्रीकाशी विद्वत परिषद एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण विद्वत परिषद न्यास के तत्वावधान में भारतभूमि के सन्तों, काशी के पीठाधिपतियों तथा महन्तों के पावन सानिध्य में काशी के विद्वानों एवम् प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन ‘संस्कृति विमर्श’ आयोजित किया गया हैं ।
कार्यक्रम में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे जहां उन्होंने संतों का आशीर्वाद मांगा और आशीर्वाद मांगते समय मंत्री जी संतों के चरणों में दण्डवत प्रणाम करते दिखाई दिए । वही जब मंत्री जी को मंच पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया तो उन्होंने आशीर्वाद मांगते हुए मंच पर बोलने से मना कर दिया । कार्यक्रम में साधु संतों ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ पूर्व के सरकार ने कौन-कौन से कार्य किए हैं। उस पर विचार विमर्श किया साथ ही साथ धर्म को लेकर अभी तक प्रदेश में कौन सा कार्य हुआ है। उस पर भी बात की गयी
साधु संतों ने सम्मेलन में काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता और भगवान राम की जन्मभूमि में हो रहे अब निर्माण की बात को करते हुए कहा कि यह एक अद्भुत क्षण है जो काशी में कितने भव्य तरीके से बाबा विश्वनाथ का दरबार बनकर तैयार हो रहा है।