महाशिवरात्रि पर लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में उमड़ी भीड़, कोरोना काल के बाद लौटी मंदिर की रौनक
भक्त सुबह से ही लाइनों में लगे हुए नजर आए। महंत देव्यागिरी ने बताया कि भक्तों का यही तांता रात 11 बजे तक लगा रहेगा। मनकामेश्वर मंदिर में शिवरात्रि को लेकर काफी संख्या में भक्त पहुंचे हुए हैं।
लखनऊ: महाशिवरात्रि के अवसर पर राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों का हुजूम देखा गया। भक्त सुबह से ही लाइनों में लगे हुए नजर आए। महंत देव्यागिरी ने बताया कि भक्तों का यही तांता रात 11 बजे तक लगा रहेगा। मनकामेश्वर मंदिर में शिवरात्रि को लेकर काफी संख्या में भक्त पहुंचे हुए हैं। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। वहीं मंदिर प्रशासन के लोग भी व्यवस्थाओं को बनाए रखने में सहयोग कर रहे हैं।