मतदाता संवाद में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के विवादित बोल, कहा- यही अधिकारी रहेंगे, आपका जूता-आपका डंडा रहेगा
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यही अधिकारी रहेंगे, आपका जूता रहेगा और आपका डंडा रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने विनय शाक्य और देवेश शाक्य के सपा जॉइन करने पर भी टिप्पणी की।
औरैया: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे बीजेपी नेताओं की जुबान भी अब लड़खड़ाने लगी है, जिसके चलते आए दिन जनसभाओं में अलग थलग बयान देते हुए नजर आते हैं। ऐसे से रविवार को यूपी के औरैया जिले में मतदाता संवाद के दौरान बीजेपी नेता के बिगड़े बोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यही अधिकारी रहेंगे, आपका जूता रहेगा और आपका डंडा रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने विनय शाक्य और देवेश शाक्य के सपा जॉइन करने पर भी टिप्पणी की।