चुनाव से पहले सपा प्रत्याशी का विवादित बयान, कहा- '16 बार जेल काट चुका हूँ , प्रशासन की तो ऐसी की तैसी'

सपा प्रत्याशी आगे कहते हैं कि विधायक ने जितना भ्रष्टाचार किया है, उसका पूरा हिसाब करेंगे। उसका पूरा माल लूटकर तुम्हारे घरों में पहुंचा दूंगा। मैं तो इस बात के लिए जाना जाता हूं। शासन-प्रशासन मुकदमे की बात करे, इनकी ऐसी की तैसी। 16 बार जेल काट चुका हूं। इनके मुकदमों से डरता नहीं। साथ ही, लोगों को वे नसीहत भी देते सुनाई देते हैं।
 

| Updated : Jan 27 2022, 12:12 PM
Share this Video

अमरोहा: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुखिया कुमार ने अजीब बयान दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विधायक के घर में डकैती डालने वाला बयान दिया है। उनके बयान का वीडियो सामने आया है। इसमें वे खुलेआम विधायक को धमकी देते नजर आ रहे हैं। साथ ही, अपने आपराधिक इतिहास का भी बखान करते दिख रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने कहा है कि हिंदू-मुस्लिम को अलग-अलग करके ये जीत गए हैं। एक कार्यक्रम की फोटो की बात करते हुए वे कहते दिख रहे हैं कि वे खुद को वह फोटो दिखाकर कट्टर हिंदू बता रहे हैं। हिंदू-मुस्लिम सब भाई-भाई हैं। इनकी ऐसी की तैसी।

सपा प्रत्याशी आगे कहते हैं कि विधायक ने जितना भ्रष्टाचार किया है, उसका पूरा हिसाब करेंगे। उसका पूरा माल लूटकर तुम्हारे घरों में पहुंचा दूंगा। मैं तो इस बात के लिए जाना जाता हूं। शासन-प्रशासन मुकदमे की बात करे, इनकी ऐसी की तैसी। 16 बार जेल काट चुका हूं। इनके मुकदमों से डरता नहीं। साथ ही, लोगों को वे नसीहत भी देते सुनाई देते हैं।
 

Related Video