मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी का विवादित बयान, बोले- सरकार बनने पर 6 महीने के लिए रोक देंगे अफसरों की पोस्टिंग

विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) ने यूपी (UP) के मऊ (Mau) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया है। अब्बास अंसारी ने कहा कि सरकार आने पर 6 महीने तक ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं की जाएगी, पहले उनसे हिसाब होगा।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 04 2022, 12:11 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मऊ: विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) ने यूपी (UP) के मऊ (Mau) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया है। अब्बास अंसारी ने कहा कि सरकार आने पर 6 महीने तक ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं की जाएगी, पहले उनसे हिसाब होगा।

अब्बास अंसारी का विवादित बयान
माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार आने पर 6 महीने तक किसी भी सरकारी अधिकारी या पुलिसकर्मी की ट्रांसफर या पोस्टिंग नहीं होगी। सरकार बनने पर उन लोगों से किए गए जुल्म और अत्याचार का हिसाब लिया जाएगा। बता दें कि गुरुवार को मऊ के पहाड़पुरा में अब्बास अंसारी एक रैली को संबोधित कर रहे थे। वो मऊ सदर सीट से ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

मऊ में आखिरी चरण में होगा मतदान
माना जा रहा है कि अब्बास अंसारी ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए और योगी सरकार की तरफ की गई कार्रवाई से परेशान हुए अपने समर्थकों को आश्वस्त करने के लिए ऐसा कहा। जान लें कि मऊ में यूपी विधान सभा चुनाव के आखिरी चरण में यानी 7 मार्च को मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
 

Related Video