अफसर ने इतने कटाए चक्कर, गुस्से में आकर शख्स ने दफ्तर में ही खुद को कर लिया शूट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित PWD दफ्तर में बुधवार को एक ठेकेदार ने खुद को शूट कर लिया। घटना चीफ इंजीनियर के कमरे में हुई। दोनों के बीच एक  भुगतान को लेकर बहस हो रही थी। इसी बीच ठेकेदार ने रिवाल्वर निकाली और खुद का भेजा उड़ा दिया।

| Updated : Aug 28 2019, 04:15 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी. अपने भुगतान को लेकर परेशान एक ठेकेदार ने कैंट थाना क्षेत्र स्थित PWD दफ्तर में खुद को गोली मारकर खत्म कर लिया। करीब 48 लाख रुपए के भुगतान को लेकर उसे परेशान किया जा रहा था। वो लंबे समय से दफ्तर के चक्कर काट-काटकर थक चुका था। मूलरूप से गाजीपुर जिले का रहने वाला अवधेश चंद्र श्रीवास्तव PWD में ठेकेदारी करता था।  विभागीय सूत्रों के अनुसार उसने कबीरचौरा महिला हॉस्पिटल के निर्माण का 20 करोड़ रुपए में ठेका लिया था। हॉस्पिटल का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। बताते हैं कि ठेकेदार का 48 लाख रुपए का भुगतान रुका हुआ था। मृतक बुधवार को चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह से मिलने पहुंचा था। दोनों के बीच किसी बात पर बहस हुई, तो चीफ इंजीनियर ने उसे डांट दिया। ठेकेदार ने गुस्से में खुद को शूट कर लिया। घटना के बाद दफ्तर में हड़कंप मच गया।

Related Video