केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के खिलाफ कांग्रेस विधायकों का लखनऊ में प्रदर्शन, देखें वीडियो

यूपी में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा। बुधवार सुबह कांग्रेस ने विधानसभा के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस ने पैदल मार्च करके अपना विरोध दर्ज किया। साथ ही नारेबाजी कर अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग उठाई। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू सहित पार्टी के विधायक हाथ में तख्‍ती और बैनर लेकर हजरतगंज गांधी प्रतिमा से विधानसभा तक आए।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 15 2021, 03:14 PM
Share this Video

लखनऊ: लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur case) के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Ajay mishra) की बर्खास्तगी को लेकर उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UP Congress committee) ने मोर्चा खोल दिया है। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू (ajay kumar lallu) के नेतृत्‍व में कांग्रेस विधायकों आराधना मिश्रा, दीपक सिंह, नरेश सैनी, मसूद अख्तर ने हजरतगंज गांधी प्रतिमा से विधानसभा तक पैदल मार्च किया और इस दौरान नारेबाजी कर अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग उठाई। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू सहित पार्टी के विधायक हाथ में तख्‍ती और बैनर लेकर हजरतगंज गांधी प्रतिमा से विधानसभा तक आए।

प्रदेश अध्‍यक्ष ने भाजपा सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री को हटाने की मांग की। कांग्रेस मुख्‍यालय से जारी एक बयान में अजय कुमार लल्‍लू ने कहा, 'कोर्ट के दबाव और सत्याग्रह की ताकत से विशेष जांच दल की रिपोर्ट में लखीमपुर कांड में चार किसानों की कुचलकर हत्या की साजिश स्पष्ट हो गयी है। अब जब जांच में साबित हो गया है तब उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या प्रधानमंत्री को उन्हें तत्काल उनके पद से बर्खास्त कर देना चाहिए।'

यूपी के लखीमपुर खीरी में 2 अक्टूबर को जो कुछ हुआ था वो लगा कि कहीं हम कोई फिल्म तो नहीं देख रहे। तेज रफ्तार एक थार आंदोलन कर रहे किसानों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई जिसमें चार किसान मारे गये। उस दृश्य को देखकर हर कोई सहम गया और उसके बाद जो जानकारी सामने आई उसके बाद सियासत गरमा गई। पता चला कि वो थार जीप किसी और की नहीं बल्कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी से संबंधित है और जो शख्स थार में सवार था वो उनका बेटा आशीष मिश्रा था।

Related Video