भगवा रंग पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, कहा- 'हमें भगवा रंग स्वीकार लेकिन भगवा राजनीति नहीं'

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का भगवा रंग पर कहना है कि हमें भगवा से कोई आपत्ति नहीं हो सकती अगर कोई चाहे तो मुझे भी भगवा उड़ा दे मुझे कोई आपत्ति नहीं हो सकती। भगवा रंग हमारे भारत के तिरंगे में भी भगवा रंग है हमारी इतिहास में और हमारी पुरानी परंपराओं में और हमारी संस्कृति और सभ्यता में भी भगवा रंग है भगवा रंग से किसी को आपत्ति नहीं हो सकती अगर किसी व्यक्ति को होती है तो है ढंग से होती है जो ढंग बिगाड़ता है। उससे आपत्ति हो सकती है रंग से किसी को कोई आपत्ति नहीं हो सकती हम सफेद को भी मानते हैं भगवा रंग को भी मानते हैं बहुत सारे वह लोग जिनका मैं बड़ा आदर करता हूं। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 11 2022, 01:08 PM
Share this Video

 फर्रुखाबाद:  सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद में अपनी पत्नी लुइस खुर्शीद के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का भगवा रंग पर कहना है कि हमें भगवा से कोई आपत्ति नहीं हो सकती अगर कोई चाहे तो मुझे भी भगवा उड़ा दे मुझे कोई आपत्ति नहीं हो सकती। भगवा रंग हमारे भारत के तिरंगे में भी भगवा रंग है हमारी इतिहास में और हमारी पुरानी परंपराओं में और हमारी संस्कृति और सभ्यता में भी भगवा रंग है भगवा रंग से किसी को आपत्ति नहीं हो सकती अगर किसी व्यक्ति को होती है तो है ढंग से होती है जो ढंग बिगाड़ता है। उससे आपत्ति हो सकती है रंग से किसी को कोई आपत्ति नहीं हो सकती हम सफेद को भी मानते हैं भगवा रंग को भी मानते हैं बहुत सारे वह लोग जिनका मैं बड़ा आदर करता हूं। जिनके साथ मैं अपने आप को खड़ा होकर सम्मानित मानता हूं। मैं भगवा रंग से जुड़े हैं भगवा रंग और भगवा राजनीति दोनों अलग-अलग चीजें हैं भगवा राजनीति हम स्वीकार नहीं करते भगवा रंग हम स्वीकार करते हैं। इसलिए कि भगवे रंग में हम सबको जोड़ सकते हैं भगवे ढंग में हम सबको जोड़ नहीं सकते हम लोगों को जोड़ना चाहते हैं जो एकता की बात करते हैं कोई मुस्लिम एकता की बात करता है कोई हिंदू एकता की बात करता है कोई कोई जैन एकता की बात करता है हम मानवता की एकता की बात करते हैं हिंदू मुस्लिम की एकता की बात करते हैं गंगा और जमुना की एकता की बात करते हैं। और याद रखो अगर गंगा और जमुना नहीं मिलेंगे तो मां सरस्वती भी नहीं मिलेगी मां सरस्वती वही आती हैं जहां गंगा जमुना मिल जाती है।

 सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद अपनी पत्नी लुइस खुर्शीद के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे सलमान खुर्शीद जहां उन्होंने कर्नाटक हिजाब मामले पर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि मेरा सिर्फ एक ही कहना है प्रियंका गांधी जी ने इस बात को स्पष्ट कहा पत्रकारों के सामने स्पष्ट किया इस देश में हमारे संविधान में और हमारे कानून में हम किसी व्यक्ति विशेष पर यह कहे कि वह वैसे चले वह वैसे कपड़े पहने या वैसा खाना खाये या वैसा व्यवहार करें जैसा हम करना चाहते हैं इसका कहीं पर किसी को अधिकार नहीं है पता है अपने जीवन की जीवन शैली के निर्णय लेने का अधिकार हर व्यक्ति विशेष को है और अगर उसके किसी उसकी किसी कार्यशैली से किसी का नुकसान होता है तो आप मुझ से आग्रह कर सकते हैं उससे निवेदन कर सकते हैं कि इस बात से मेरा नुकसान है कोई अपनी डिग्निटी बचाने के लिए रखने के लिए स्वाभिमान के कारण अपने वेशभूषा क्या रखता है इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हो सकता इसलिए इसलिए जो भी ऐसा कहता है वह हमारे संविधान का अपमान करता है और संविधान के अपमान से बड़ा कोई अपमान नहीं है 

Special Story: दूसरे चरण में 586 उम्मीदवारों में से 147 पर आपराधिक मामले, जानिए किस दल उतारे सबसे ज्यादा दागी
 

Related Video