18 फरवरी 2022: शिवपाल की तस्वीर पर CM योगी का तंज, मुलायम की सभा में क्या रहा खास, देखिए यूपी की बड़ी खबरें
सीएम योगी ने करहल विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने शिवपाल यादव को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि बेचारा प्रदेश स्तर का नेता मुंह लटकाए हत्थे पर बैठा है। इसी के साथ करहल में एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले को लेकर कहा कि आप लोग परेशान न हो बुलडोजर को मरम्मत पर भेज दिया है। 10 मार्च के बाद फिर से गर्मी शांत की जाएगी।
1- करहल में बोले योगी- 10 मार्च के बाद फिर शांत की जाएगी गर्मी
सीएम योगी ने करहल विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने शिवपाल यादव को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि बेचारा प्रदेश स्तर का नेता मुंह लटकाए हत्थे पर बैठा है। इसी के साथ करहल में एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले को लेकर कहा कि आप लोग परेशान न हो बुलडोजर को मरम्मत पर भेज दिया है। 10 मार्च के बाद फिर से गर्मी शांत की जाएगी।
2- जालौन में सीएम योगी पर हमलावर हुए अखिलेश
चुनावी सभा में जालौन पहुंचे अखिलेश यादव सीएम योगी पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि बाबा का पसंदीदा जानवर लोगों की जान ले रहा है। गोशाला के नाम पर करोड़ो रुपये जाने कहां चले गए। चुनाव के पहले बीजेपी के लोग घर-घर प्रचार कर रहे थे और थूक लगाकर पर्चा बांट रहे थे। जनसंपर्क में जब भाजपा वाले वोट मांगने गरीबों के घर पहुंचे तो गरीबों ने लाल रंग के खाली सिलिंडर दिखा दिए।
3- करहल में मुलायम की सभा के बाद लोगों की दिखी नाराजगी
करहल में सपा संरक्षक मुलायम सिंह की सभा के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी दिखी। यूजर्स ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि करहल में हो रही हार के बाद वृद्ध और अस्वस्थ पिता को चुनावी मंच पर खड़ा कर वोट अपील की जा रही है।
4- डिप्टी सीएम केशव ने कहा मुलायम और शिवपाल चाहते हैं करहल में हो सपा की हार!
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा करहल से भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जीत रहे हैं जबकि अखिलेश यादव चुनाव हार रहे हैं। मुलायम सिंह यादव जी को जबरन करहल भेजा गया। उन्होंने अखिलेश जी का नाम नहीं लिया। शायद मुलायम सिंह और चाचा शिवपाल सिंह भी चाहते हैं साइकिल पंचर हो और अखिलेश यादव जी चुनाव हारें।
5- ओवैसी बोले- चाचा शिवपाल ने भाजपा के साथ मिलकर डिंपल को हराया
कन्नौज पहुंचे AIMIM चीफ ओवैसी ने शिवपाल यादव पर निशाना साधा। उन्होंने चाचा शिवपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि डिंपल यादव को मैंने नहीं बल्कि चाचा शिवपाल ने भाजपा के साथ मिलकर हराया है। सपा वाले मुझे भाजपा की बी टीम बताते हैं पर मुझे समाजवादी पार्टी के लोग ये बतायें जब मैं इससे पहले यूपी में चुनाव लड़ने नहीं आया तो डिंपल यादव को किसने हराया।
6- राकेश टिकैत ने की गन्ने के डिजिटल भुगतान की मांग
किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि यूपी चुनाव में BJP के वोटों की गिनती 15 हजार से शुरु होगी, जबकि अन्य दलों की जीरो से। इसी के साथ उन्होंने मांग करते हुए कहा कि गन्ने का भुगतान भी डिजिटल हो। गन्ने के रेट, वेट और क्वालिटी को देखकर गन्ना जब तक गन्ना किसान अपने घर पहुंचे तब तक उसका भुगतान खाते में पहुंच जाना चाहिए।
7- उन्नाव में मृतक दलित युवती के परिजनों से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ
उन्नाव में आजाद समाज पार्टी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण ने मृतक दलित युवती के परिजनों से मुलाकात की। भीम आर्मी चीफ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसी के साथ डीएम व एसपी से मुलाकात कर फास्ट ट्रैक में मुकदमा ट्रायल कराकर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाए जाने की बात कही।
8- पीएम मोदी गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल में करेंगे जनसभा
यूपी चुनाव को लेकर लगातार चुनाव प्रचार जारी है। इसी कड़ी में पीएम मोदी छठवें और सातवें चरण के चुनाव से पहले गोरखपुर क्षेत्र की 62 विधानसभा सीटों पर माहौल बनाएंगे। वह गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के अलग-अलग जिलों में चार जनसभाएं करेंगे। इसका खाका तैयार कर लिया गया है।
9- धनंजय सिंह के नामांकन के खिलाफ अजीत सिंह की पत्नी ने लिखा पत्र
यूपी चुनाव में जौनपुर की मल्हनी सीट से प्रत्याशी धनंजय सिंह के नामांकन के ख़िलाफ़ अजीत सिंह की पत्नी ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। निर्वाचन अधिकारी जौनपुर को लिखे गए इस पत्र में आरोप लगाया गया है कि गलत जानकारी के साथ नामांकन दाखिल किया गया है। इसी के साथ इस नामांकन को रद्द किए जाने की मांग भी की गई है।
10- तीसरे चरण के लिए थम जाएगा चुनाव प्रचार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोटिंग होनी है। ऐसे में तीसरे चरण के चुनाव के प्रचार का आज शुक्रवार आखिरी दिन है। प्रचार के लिए आज राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के दिग्गजों ने मोर्चा संभाल लिया है। शाम 6 बजे के बाद पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने के साथ नेताओं का मतदान के लिए इंतजार बढ़ जाएगा।